*_मुताफर्रिक़ात_* *पोस्ट-1*

*मच्छर को रब ने बड़े बड़े मग़रूर बादशाहों का ग़ुरूर तोड़ने के लिए पैदा किया है,नमरूद ने हज़रत इब्राहीम खलील उल्लाह को आग में डालने के लिए जो आग जलवाई थी उसकी लपटें कई 100 फीट ऊपर तक जाती थी,उसी आग की तपिश से 1 मच्छर के पर व पैर जल गए,इस मच्छर ने रब की बारगाह में दुआ कि तो मौला ने फरमाया कि ग़म ना कर मैं तेरे ज़रिये ही नमरूद को हलाक करवाऊंगा,ये मच्छर 1 दिन नमरूद की नाक के जरिए उसके दिमाग़ में घुस गया और@ उसको अन्दर ही अन्दर काटना शुरू किया,जब वो काटता तो नमरूद अपने सर पर चप्पलों से मारा करता,वो मच्छर 400 साल तक नमरूद के दिमाग़ में घुसा रहा और उसको इसी तरह तड़पा तड़पाकर मार डाला*

*📚 तफसीरे नईमी,जिल्द 3,सफह 68*

*कुछ लोग ऐसे हैं जिनसे क़ब्र में सवाल जवाब नही होगा 1.अम्बिया 2.सिद्दीक़ीन 3.शुहदा 4.मुजाहिद 5.मोमिन के छोटे बच्चे 6.जो रोज़ाना रात में सूरह मुल्क पढ़े 7.जुमे की रात या दिन मे मरने वाला 8.जो मर्ज़े मौत मे सूरह इख्लास पढ़े 9.रमज़ान मे मरने वाला 10.ताऊन के ज़माने में मरने वाला*

*📚 दुर्रे मुख्तार,जिल्द 1,सफह 596*

*तंदरुस्त कमाने वाले शख्स को भीख देना हराम है गुनाह है*

*📚 फतावा रज़वियह,जिल्द 4,सफह 468*

*हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि ग़ीबत ज़िना से बदतर है और इसका कफ्फारह ये है कि जिसकी ग़ीबत की उसके लिए युं अस्तग्फ़ार करे अल्लाहुम्मग़ फिर लना वलाहु*

*📚 बहारे शरियत,हिस्सा 16,सफह 145*

*अल्लाह तआला ने उन औरतों पर लानत फरमाई जो मर्दों की शक्ल इख्तियार करती हैं और उन मर्दों पर लानत फरमाई जो औरतों की शक्ल इख्तियार करते हैं*

*📚 बुखारी शरीफ,जिल्द 2,सफह 874*
*📚 तिर्मिज़ी शरीफ,जिल्द 2,सफह 102*
*📚 कंज़ुल उम्माल,जिल्द 16,सफह 384*
*📚 अत्तर्ग़ीब वत्तर्हीब,जिल्द 3,सफह 104*

*_इस हदीसे पाक से वो औरतें सबक़ लें जो मर्दों की तरह जींस,शर्ट,टी शर्ट और जूते पहनती हैं मर्दों की तरह ही तंग कपड़े पहनती हैं और उन्ही की तरह छोटे छोटे बाल रखती हैं चाल ढ़ाल भी मर्दों की तरह ही इख्तियार करती हैं,और वो मर्द भी सबक़ लें जो औरतों की तरह कान मे बालियां हाथों मे कड़ा (breslet) पहनते हैं औरतों की तरह ही लम्बे लम्बे बाल रखते हैं और चाल ढ़ाल भी औरतों सी इख्तियार करते हैं,य वो मर्द जो पूरी तरह हिजड़े बनकर घूमते हैं,ऐसे तमाम मर्द व औरत पर अल्लाह व उसके रसूल सलल्ललाहो तआला अलैहि वसल्लम की लानत है_*

No comments:

Post a Comment

Our Social Sites