*मुताफर्रिकात* *पोस्ट-3*

*हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि ज़मीन का वो टुकड़ा जो मेरी कोठरी और मेंबर के दरमियान है वो जन्नत के बागों में से एक बाग़ है*

*📚 बुखारी,जिल्द 1,सफह 253*

*हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि उस मुसलमान को जहन्नम की आग नहीं छू सकेगी जिसने ईमान की हालत में मुझे देखा या मुझे देखने वालों को देखा*

*📚 मिश्कात,जिल्द 2,सफह 554*

*हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि सिरका बेहतरीन सालन है*

*📚 मिश्कात,जिल्द 2,सफह 366*

*हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि उहद पहाड़ हमसे मुहब्बत करता है और हम उहद पहाड़ से मुहब्बत करते हैं*

*📚 बुखारी,जिल्द 1,सफह 404*

*हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि जो नेक औलाद अपने वालिदैन को मुहब्बत भरी नज़र से देखेगा तो उसे 1 हज मक़बूल का सवाब मिलेगा,तो लोगों ने अर्ज़ किया कि या रसूल अल्लाह ﷺ अगर कोई 100 मर्तबा देखे तो तो हुज़ूर फरमाते हैं कि अल्लाह बहुत बड़ा है अल्लाह बहुत पाक है यानि बेशक अल्लाह के खज़ाने में कोई कमी नहीं है उसको 100 हज का सवाब अता करेगा*

*📚 जवाहिरुल हदीस,सफह 62*

*हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि जिस चीज़ की कसरत नशा पैदा करे उसका ज़र्रा बराबर भी इस्तेमाल हराम है*

*📚 अत्तम्हीद,जिल्द 1,सफह 252*

*हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि जो शख्स जानबूझकर नमाज़ छोड़ दे तो वो अल्लाह के अमान से निकल गया*

*📚 अलइतहाफ,जिल्द 6,सफह 392*

*हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि जन्नत में जाने वाले ज़्यादातर गरीब लोग होंगे और जहन्नम में ज़्यादातर औरतें होंगी*

*📚 मुस्लिम,हदीस 6833*

*हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि जब कसम खाने की ज़रूरत पड़े तो अल्लाह की कसम खाओ वरना चुप रहो*

*📚 तिर्मिज़ी,हदीस 1534*

*हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि काला खिज़ाब लगाना हराम है जो ऐसा करेगा वो जन्नत की महक भी ना पायेगा*

*📚 मुसनद अहमद,जिल्द 1,सफह 273*

*हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि सबदे बेहतरीन रिज़्क़ अपने हाथ से कमाकर खाना है और सच्चा व ईमानदार ताजिर क़यामत के दिन शहीद के साथ होगा*

*📚 इब्ने माजा,जिल्द 1,सफह 594*

No comments:

Post a Comment

Our Social Sites