सवाल- हजरत आदम अलैहिस्सलाम का नाम आदम क्यों हुआ?
*जवाब- आपका नाम आदम होने की कई वजह हैं(1)हज़रत इब्ने अब्बास रज़ियल्लाहु तआला अन्हु फरमाते है कि आपका नाम आदम इस मुनासबत से हुआ कि गंदुमी रंग की ज़मीन से वह मिट्टी ली गई जिससे आपके क़ालिब साक़िब की ख़मीर बनी(2)हज़रत साअलबी फरमाते है क्योंकि इबरानी ज़बान में मिट्टी को आदम कहते है इस मुनासबत से आपका नाम आदम रख दिया गया(3)हकीमुल उम्मत मुफ्ती यार खान साहब नईमी रहमतुल्लाह तआला अलैहि फरमाते है कि आदम तो अदीम से बना है जिसके माने हैं ज़ाहिरी ज़मीन क्योंकि आपका जिस्म पाक ज़ाहिरी ज़मीन की मुख्तालिफ मिट्टीयों से बना था इसलिए आपका नाम आदम हुआ।*
(अल अलक़ान फ़ी उलूमुल कुरआन जिल्द 3सफ़्हा175/तफ़सीर नईमी जिल्द1सफ़्हा289)
सवाल- हजरत आदम अलैहिस्सलाम की तख्लीक के लिये कितनी जगहों से कितनी मिक्दार में मिट्टी ली गई?
*जवाब- आपके कसरे क़ालिब को तैयार करने के लिए हजरत इजराईल अलैहिस्सलाम ने ज़मीन की चालीस जगहों से हाथ भरकर मुख्लिफ अतराफ़ व अकनाक से मिट्टी लोग और उसमें खुसूसियत मक्का व ताएफ को हासिल रही।*
(मआरिजनबुव्वत जिल्द1 सफहा23)
सवाल- हजरत आदम अलैहिस्सलाम के क़ालिब के ख़मीर में कौनसा पानी इस्तेमाल हुआ?
जवाब- आपके तोदाए ख़ाक मुब्दा पाक *पर चालीस दिनों तक ब-हुक्म ज़ुल जलाल"दरियाए माला माल"से जो कि अर्श अज़ीम के नीचे है जिसका दूसरा नाम बहरुल अहजान है बारिश होती रही जिससे वह मिट्टी गारे की शक़्ल इख्तियार कर गई और एक रिवायत है कि चालीस साल तक बारिश होती रही और एक कौल यह भी है कि सत्तर हजार मलाइका मुक़र्रबान ने बफुरकाने रहमान रहीक व सलसबील व कौसर के चश्मों से इस मिट्टी को तर किया।*
(मआरिज नबुव्वत जिल्द1 सफ़्हा25)
*______________________________________*
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफ़्हा100)
*______________________________________*
*जवाब- आपका नाम आदम होने की कई वजह हैं(1)हज़रत इब्ने अब्बास रज़ियल्लाहु तआला अन्हु फरमाते है कि आपका नाम आदम इस मुनासबत से हुआ कि गंदुमी रंग की ज़मीन से वह मिट्टी ली गई जिससे आपके क़ालिब साक़िब की ख़मीर बनी(2)हज़रत साअलबी फरमाते है क्योंकि इबरानी ज़बान में मिट्टी को आदम कहते है इस मुनासबत से आपका नाम आदम रख दिया गया(3)हकीमुल उम्मत मुफ्ती यार खान साहब नईमी रहमतुल्लाह तआला अलैहि फरमाते है कि आदम तो अदीम से बना है जिसके माने हैं ज़ाहिरी ज़मीन क्योंकि आपका जिस्म पाक ज़ाहिरी ज़मीन की मुख्तालिफ मिट्टीयों से बना था इसलिए आपका नाम आदम हुआ।*
(अल अलक़ान फ़ी उलूमुल कुरआन जिल्द 3सफ़्हा175/तफ़सीर नईमी जिल्द1सफ़्हा289)
सवाल- हजरत आदम अलैहिस्सलाम की तख्लीक के लिये कितनी जगहों से कितनी मिक्दार में मिट्टी ली गई?
*जवाब- आपके कसरे क़ालिब को तैयार करने के लिए हजरत इजराईल अलैहिस्सलाम ने ज़मीन की चालीस जगहों से हाथ भरकर मुख्लिफ अतराफ़ व अकनाक से मिट्टी लोग और उसमें खुसूसियत मक्का व ताएफ को हासिल रही।*
(मआरिजनबुव्वत जिल्द1 सफहा23)
सवाल- हजरत आदम अलैहिस्सलाम के क़ालिब के ख़मीर में कौनसा पानी इस्तेमाल हुआ?
जवाब- आपके तोदाए ख़ाक मुब्दा पाक *पर चालीस दिनों तक ब-हुक्म ज़ुल जलाल"दरियाए माला माल"से जो कि अर्श अज़ीम के नीचे है जिसका दूसरा नाम बहरुल अहजान है बारिश होती रही जिससे वह मिट्टी गारे की शक़्ल इख्तियार कर गई और एक रिवायत है कि चालीस साल तक बारिश होती रही और एक कौल यह भी है कि सत्तर हजार मलाइका मुक़र्रबान ने बफुरकाने रहमान रहीक व सलसबील व कौसर के चश्मों से इस मिट्टी को तर किया।*
(मआरिज नबुव्वत जिल्द1 सफ़्हा25)
*______________________________________*
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफ़्हा100)
*______________________________________*
No comments:
Post a Comment