*💎जन्नत का बयान💎* _पोस्ट नम्बर-:: 1_

💎जन्नत एक मकान है जिसे अल्लाह ने ईमान वालों के लिए बनाया है उसमें ऐसी नेमतें रखी गई जिनको न किसी आंख ने देखा न कानों ने सुना ओर ना कोई नेमतों का गुमान कर सकता है ! यानी बे देखे वर्ना देख कर तो आप ही जानेंगे तो जिन्होंने दुनियावी हयात की हालत में मुशाहदा की वह इस हुक़्म से अलग है ! खास *हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम* इसलिए जन्नत की कोई मिसाल दी ही नही जा सकती ! क्योंकि काबा शरीफ़ जन्नत से आला है ! ओर हुज़ूर ए करीम सल्लल्लाहु तआला की तुर्बत तो काबा शरीफ तो क्या बल्कि अर्श से भी अफ़ज़ल है ! मगर यह दुनिया की चीज़ें नही !

👤हां! जिन्होंने *अल्लाह* के करम से अपनी दुनियावी जिंदगी में जन्नत को देखा वाह जानते हैं कि जन्नत में क्या क्या चीज़ है और उसमें कितना आराम है !
*📚(बहारे शरीअत, सफा 40, हिस्सा 1)*


Our Social Sites