*_﷽-الصــلوة والسلام‎ عليك‎ ‎يارسول‎ الله ﷺ_* *______________________________________* 《[इस्लामी हैरत अंगेज़ मालूमात पोस्ट(50)]》 *______________________________________* *《हजरत आदम अलैहिस्सलाम का बयान पोस्ट(10)》**______________________________________*

सवाल- हज़रत आदम अलैहिस्सलाम को कितनी ज़बानों का इल्म था और कितने पेशों में महारत रखते थे?
*जवाब- आपको सात लाख ज़बानों का  इल्म था और एक हज़ार पेशों में महारते ताम्मा रखते थे मगर आपने खेती बाड़ी का पेशा इख्तियार फरमाया।*
(तफ़्सीर नईमी जिल्द1सफ़्हा291)

सवाल- हज़रत आदम अलैहिस्सलाम ने सबसे पहले किस चीज की काश्तकारी की उसका बीज कहाँ से आया और बीजों की तादाद कितनी थी और वज़न कितना था और फिर उसकी फसल कैसी हुई?
*जवाब- आपने हज़रत जिब्राईल अलैहिस्सल्लाम के जन्नत से लाए हुए गेहूँ के सात दानों की काश्त फरमाई अल्लाह तआला ने हर दाने के बदले एक लाख दाने उगाए और एक रिवायत में है कि हजरत जिब्राईल अलैहिस्सलाम तीन दाने लाए उसमें से दो दाने आपने बोए जिससे गेहूँ की फ्सल हुई और एक दाने को हजरते हव्वा रज़ियल्लाहु-तआला-अन्हा ने बोया जिससे जौ की फ़सल हुई और इन काश्त किए दानों का वज़न एक लाख आठ सौ दिरहम या एक हज़ार आठ सौ दिरहम का है।*
(अलबिदाया वन्निहाया जिल्द1सफ़्हा292/मआरिजनबुव्वत जिल्द1सफ़्हा48,49)

सवाल- हज़रत आदम अलैहिस्सलाम ने सबसे पहले जो रोटी बनाई उसकी लम्बाई चौड़ाई क्या थी?
*जवाब- गेहूँ की फ्सल कटने के बाद आपने जो उसकी जो रोटी बनाई उसकी लंबाई और चौड़ाई पाँच सौ गज थी।*
(मआरिजनबुव्वत जिल्द1सफ़्हा49)

सवाल- हज़रत आदम अलैहिस्सलाम ने दुनिया पर सबसे पहले किस चीज़ का लिबास पहना?
*जवाब- आपने इस दार दुनिया में सबसे पहले जो लिबास ज़ेबतन फरमाया वह भेड़ के बालों का था जिसे खुद तैयार किया था अपने लिए एक जुब्बा और हज़रते हव्वा रज़ियल्लाहु-तआला-अन्हा के लिए एक लिफ़ाफा कमीज की तरह और एक ओढ़नी।*
(अलबिदाया जिल्द1सफ़्हा92/मआरिजनबुव्वत जिल्द1सफ़्हा48)
*______________________________________*
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफ़्हा100)
*______________________________________*

No comments:

Post a Comment

Our Social Sites