*_सवाल------ घर में खरगोश रखना कैसा है और उसका गोश्त खाना चाहिए या नहीं,_*

*_जवाब------ अव्वल तो ये जान लें कि खरगोश जानवर का गोश्त खाना ह़लाल है कि हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने उसका भुना हुआ गोश्त तनाउल फरमाया है और सहाबा कराम को भी उसे खाने की इजाज़त दी है,तो जब खरगोश खाना ह़लाल है तो घर में रखना पालना खरगोश की खरीद वो फरोख्त करना भी जायज़ हुआ_*

*📚फतावा फैज़ुर रसूल जिल्द 2 सफह 429*
*📚हिदाया जिल्द 4 सफह 425*

No comments:

Post a Comment

Our Social Sites