अव्वलियात का बयान पोस्ट(20) चाहे हक़ीक़ी हो या इज़ाफ़ी

بسم الله الرحمن الرحيم‎
*बिस्मिल्लाहहिर्रहमानिर्रिहीम*

الصــلوة والسلام‎ عليك‎ ‎يارسول‎ الله ﷺ
*अस्सालातु वसल्लामु अलैहका या रसूलउल्लाह सल्ललाहो अलैह वसल्लम*

सवाल- मस्जिदें नब्बी में सबसे पहले चिराग किसने रौशन किया?
*जवाब- हज़रत तमीम दारी ने।*
(इब्ने माजा सफ़्हा 256)

सवाल- इस्लाम में सबसे पहले अज़ान किसने पढ़ी?
*जवाब- हज़रत बिलाल हबशी ने पढ़ी।*
(महाज़िरतुल अवाइल सफ़्हा95)

सवाल- इस्लाम में सबसे पहले कौनसा बच्चा पैदा हुआ?
*जवाब- हज़रत अब्दुल्लाह बिन उमर।*
(महाज़िरतुल अवाइल सफ़्हा33)

सवाल- इस्लाम में सबसे पहले वज़ीर का लक़ब किनको किया गया?
*जवाब- अबु सलमा हफ़्स बिन गयास को दिया गया।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा139)

सवाल- सबसे पहले क़ाज़ियुल क़ुजात का लक़ब किसको मिला दिया गया?
*जवाब- इमाम अबु युसूफ को दिया गया।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा140)

सवाल- इस्लाम के सबसे पहले बादशाह का नाम क्या है?
*जवाब- हज़रत अमीर मुआवियह है।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा140)

सवाल- बेअत के वक़्त कसम लेने का रिवाज़ व दस्तूर सबसे पहले किसने राइज़ किया?
*जवाब- हज़रत अमीर मुआवियह ने किया।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा140)

सवाल- सबसे पहले डाक का महकमा किसने काइम किया?
*जवाब- हज़रत अमीर मुआवियह ने काइम किया।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा140)

सवाल- सबसे पहले दफ़्तर के लिये मुहर किसने तैयार की?
*जवाब- हज़रत अमीर मुआवियह ने तैयार की।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा140)

सवाल- सबसे पहले दरबान किसने मुक़र्रर किये?
*जवाब- हज़रत अमीर मुआवियह ने मुक़र्रर किये।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा140)

सवाल- सबसे पहले रजिस्ट्री का महकमा किसने काइम किया?
*जवाब- हज़रत अमीर मुआवियह ने काइम किया।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा140)

सवाल- सबसे पहले बहरी जहाज़ किसने तैयार किया?
*जवाब- हज़रत अमीर मुआवियह ने तैयार किया।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा140)

सवाल- सबसे पहले मस्जिदों में रौशन दान किसने लगाए?
*जवाब- हज़रत अमीर मुआवियह ने लगाए।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा140)
____📚📚____________
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफह 100)

No comments:

Post a Comment

Our Social Sites