अव्वलियात का बयान पोस्ट(21) चाहे हक़ीक़ी हो या इज़ाफ़ी

‎ بسم الله الرحمن الرحيم‎
*बिस्मिल्लाहहिर्रहमानिर्रिहीम*

الصــلوة والسلام‎ عليك‎ ‎يارسول‎ الله ﷺ
*अस्सालातु वसल्लामु अलैहका या रसूलउल्लाह सल्ललाहो अलैह वसल्लम*

सवाल- इस्लाम में सबसे पहले खाना ऐ काबा गिलाफ़ किसने चढ़ाया?
*जवाब- हज़रत अब्दुल्लाह बिन जुबैर ने चढ़ाया।*
(सिरते हलबी जिल्द1 सफ़्हा204)
*या हज़ाज़ बिन युसूफ ने।*
(सीरते इब्ने हिशाम जिल्द1 सफ़्हा67)

सवाल- मुहाजरिने मदीना में सबसे पहले कौनसा बच्चा पैदा हुआ?
*जवाब- हज़रत अब्दुल्लाह बिन जुबैर।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा147)

सवाल- हज़रत अब्दुल्लाह बिन जुबैर के मुँह में सबसे पहले कौनसी चीज़ गई?
*जवाब- हुज़ूरे अखरम नूरे मुज़स्सम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वासल्लम का लुआबे पाक।*
(अलबिदाया वन्नीहाया जिल्द3 सफ़्हा230)

सवाल- सबसे पहले ईद गाह में मिम्बर किसने लगवाया?
*जवाब- मरवान बिन हकम ने लगवाया।*
(जादुल मआद जिल्द1 सफ़्हा127)

सवाल- सबसे पहले इस्लामी सिक़्क़ा यानी(दिरहम/दीनार) किसने राइज़ किये?
*जवाब- अब्दुल मालिक बिन मरवान ने राइज़ किये।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा152)

सवाल- सबसे पहले इस्लामी दिनार पर मोहर किसने लगवाई?
*जवाब- अब्दुल मालिक बिन मरवान ने लगाई।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा152)

सवाल- सबसे पहले दीनार पर आयत"कुल हुवल्लाहु अहद"किसने लिखवाई?
*जवाब- अब्दुल मालिक बिन मरवान ने लिखवाई।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा152)

सवाल- सबसे पहले बुखल किस ख़लीफ़ा ने इख़्तियार किया?
*जवाब- अब्दुल मालिक बिन मरवान ने इख़्तियार किया।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा152)

सवाल- सबसे पहले किस ख़लीफ़ा के सामने कलाम करने से रोका गया?
*जवाब- अब्दुल मालिक बिन मरवान के सामने कलाम करने से रोका गया।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा152)

सवाल- सबसे पहले अमुराबल मारूफ से किसने रोका?
*जवाब- अब्दुल मालिक बिन मरवान ने रोका।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा152)

सवाल- सबसे पहले मिम्बर पर हाथ किसने उढ़ाया?
*जवाब- अब्दुल मालिक बिन मरवान ने।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा153)

सवाल- सबसे पहले दफ्तर की जबान को फ़ारसी से अरबी की तरफ़ किसने मुन्तक़िल किया?
*जवाब- अब्दुल मालिक बिन मरवान ने किया।*
(तारीखुल खुल्फा सफ़्हा153)

सवाल- सबसे पहले मस्जिद में मेहराब किसने बनवाई?
*जवाब- हज़रत उमर बिन अब्दुल अज़ीज़ ने बनवाई।*
(महाज़िरतुल अवाइल सफ़्हा96)
____📚📚____________
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफह 100)

No comments:

Post a Comment

Our Social Sites