بسم الله الرحمن الرحيم
*बिस्मिल्लाहहिर्रहमानिर्रिहीम*
الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
*अस्सालातु वसल्लामु अलैहका या रसूलउल्लाह सल्ललाहो अलैह वसल्लम*
+_____🕋🕋____________+
*निक़ाह का बनाय पोस्ट(1)*
+_____📖📖____________+
सवाल- किन औरतों से निक़ाह करना बेहतर है?
*जवाब- कुवाँरी औरतों से और जिससे औलाद ज्यादा होने की उम्मीद हो उनसे निकाह करना बेहतर है।*
(रददुल मोहताज़ जिल्द2 सफ़्हा269)
सवाल- निकाह के लिये कौनसा दिन मुबारक व बाइसे बरकत है?
*जवाब- जुमे का दिन,हज़रत आदम अलैहिस्सलाम का निकाह हज़रत हव्वा से,हज़रत युसूफ अलैहिस्सलाम का निकाह ज़ुलैख़ा से,हज़रत सुलैमान अलैहिस्सलाम का निकाह बिलकीस से, और हुज़ूरे अनवर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का निक़ाह हज़रत खदीज़ातुल कुबरा से और हज़रत आयशा से जुमे ही के दिन हुआ।*
(तफ़्सीर नईमी पारा11 सफ़्हा171)
सवाल- क्या निकाह के लिये गवाह का होना जरुरी है?
*जवाब- हाँ जरुरी है वगैर गवाह के निक़ाह नही होगा।*
(आम किताबे)
सवाल- क्या कोई निक़ाह वगैर गवाह के हो सकता है?
*जवाब- हाँ हुजूर सलल्ललाहु तआला अलैहि वसल्लम का निकाह बगैर गवाह वगैर दैन महर के जाइज़ है यह आपकी ख़ुसूसियात से है।*
(खसाइसुल कुबरा जिल्द2 सफ़्हा245/ज़रकानी जिल्द5 सफ़्हा231)
सवाल- हज़रत आदम व हज़रत हज़रत हव्वा का निकाह किसके सामने हुआ?
*जवाब- फरिश्तों के सामने हुआ और फ़रिश्ते ही गवाह बने।*
(तफ़्सीर अज़ीज़ी सूरए बक़र सफ़्हा159)
सवाल- क्या दुनिया में सभी नबियों ने निक़ाह फ़रमाया?
*जवाब- हाँ अब तक जितने नबी दुनिया से परदा फरमा गये हैं सभी ने निक़ाह किया उनमे कोई ऐसा नही जिसने निक़ाह न किया हो यहाँ तक की हज़रत यहया अलैहिस्सलाम बाऱे में भी है कि आपने निक़ाह किया लेक़िन मुबाशरत ना फरमाई क्योंकि आपकी शरीअत में मुबाशरत ना करना अज़ीमत थी इसी तरह हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम के बारे में है कि जब आप आसमान से उतरेंगे तो कबीला ऐ जुहैनिया की एक औरत से निकाह फरमाएगें और आपकी औलाद भी होगी।*
(रुहुल बयान जिल्द1 सफ्हा73/शरह शिफ़ा जिल्द1 सफ्हा290)
सवाल- हुज़ूर अनवर सलल्ललाहु तआला अलैहि वसल्लम ने कितनी औरतों से निकाह फ़रमाया?
*जवाब- गयारह औरतों से निकाह फ़रमाया उनके इलावा चार बाँदियाँ भी थीं।*
(शरह फ़िक़हे अकवर लिअली क़ारी सफ़्हा110/शरह शिफ़ा जिल्द1 सफ़्हा212/ज़रकानी जिल्द3 सफ्हा271)
+_____📚📚____________+
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफह 100)
*बिस्मिल्लाहहिर्रहमानिर्रिहीम*
الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ
*अस्सालातु वसल्लामु अलैहका या रसूलउल्लाह सल्ललाहो अलैह वसल्लम*
+_____🕋🕋____________+
*निक़ाह का बनाय पोस्ट(1)*
+_____📖📖____________+
सवाल- किन औरतों से निक़ाह करना बेहतर है?
*जवाब- कुवाँरी औरतों से और जिससे औलाद ज्यादा होने की उम्मीद हो उनसे निकाह करना बेहतर है।*
(रददुल मोहताज़ जिल्द2 सफ़्हा269)
सवाल- निकाह के लिये कौनसा दिन मुबारक व बाइसे बरकत है?
*जवाब- जुमे का दिन,हज़रत आदम अलैहिस्सलाम का निकाह हज़रत हव्वा से,हज़रत युसूफ अलैहिस्सलाम का निकाह ज़ुलैख़ा से,हज़रत सुलैमान अलैहिस्सलाम का निकाह बिलकीस से, और हुज़ूरे अनवर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का निक़ाह हज़रत खदीज़ातुल कुबरा से और हज़रत आयशा से जुमे ही के दिन हुआ।*
(तफ़्सीर नईमी पारा11 सफ़्हा171)
सवाल- क्या निकाह के लिये गवाह का होना जरुरी है?
*जवाब- हाँ जरुरी है वगैर गवाह के निक़ाह नही होगा।*
(आम किताबे)
सवाल- क्या कोई निक़ाह वगैर गवाह के हो सकता है?
*जवाब- हाँ हुजूर सलल्ललाहु तआला अलैहि वसल्लम का निकाह बगैर गवाह वगैर दैन महर के जाइज़ है यह आपकी ख़ुसूसियात से है।*
(खसाइसुल कुबरा जिल्द2 सफ़्हा245/ज़रकानी जिल्द5 सफ़्हा231)
सवाल- हज़रत आदम व हज़रत हज़रत हव्वा का निकाह किसके सामने हुआ?
*जवाब- फरिश्तों के सामने हुआ और फ़रिश्ते ही गवाह बने।*
(तफ़्सीर अज़ीज़ी सूरए बक़र सफ़्हा159)
सवाल- क्या दुनिया में सभी नबियों ने निक़ाह फ़रमाया?
*जवाब- हाँ अब तक जितने नबी दुनिया से परदा फरमा गये हैं सभी ने निक़ाह किया उनमे कोई ऐसा नही जिसने निक़ाह न किया हो यहाँ तक की हज़रत यहया अलैहिस्सलाम बाऱे में भी है कि आपने निक़ाह किया लेक़िन मुबाशरत ना फरमाई क्योंकि आपकी शरीअत में मुबाशरत ना करना अज़ीमत थी इसी तरह हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम के बारे में है कि जब आप आसमान से उतरेंगे तो कबीला ऐ जुहैनिया की एक औरत से निकाह फरमाएगें और आपकी औलाद भी होगी।*
(रुहुल बयान जिल्द1 सफ्हा73/शरह शिफ़ा जिल्द1 सफ्हा290)
सवाल- हुज़ूर अनवर सलल्ललाहु तआला अलैहि वसल्लम ने कितनी औरतों से निकाह फ़रमाया?
*जवाब- गयारह औरतों से निकाह फ़रमाया उनके इलावा चार बाँदियाँ भी थीं।*
(शरह फ़िक़हे अकवर लिअली क़ारी सफ़्हा110/शरह शिफ़ा जिल्द1 सफ़्हा212/ज़रकानी जिल्द3 सफ्हा271)
+_____📚📚____________+
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफह 100)
No comments:
Post a Comment