*_﷽-الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ_*
*______________________________________*
《[इस्लामी हैरत अंगेज़ मालूमात पोस्ट(54]》
*______________________________________*
*《हुज़ूर नबी-ए-करीमﷺका बयान》*
*《पोस्ट (01)》*
*______________________________________*
सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की विलायत बसआदत हज़रत आदम अलैहिस्सलाम के कितने साल बाद हुई?
*जवाब- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम कि विलायत हज़रत आदम अलैहिस्सलाम से छह हजार सात सौ पचास साल"6750"बाद हुई।*
(तफ़्सीर नईमी 4/416/मआरिजनबुव्वत 2/32)
सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की विलायत और हजरत नूह अलैहिस्सलाम के बीच कितना फासला है?
*जवाब- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम कि विलायत शरीफ और हज़रत नूह अलैहिस्सलाम के बीच चार हजार चार सौ नव्वे साल"4490"का फासला है।*
(मआरिजनबुव्वत 32 रुकन2)
सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम के कितने साल बाद तशरीफ लाए?
*जवाब- हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम के तीन हज़ार सत्तर साल"3070" के बाद ख़्वाजा काएनात सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम रौनक बख़्से आलम हुए।*
(मआरिजनबुव्वत 32 रुकन2)
सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की तशरीफ आवरी हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम के कितने साल बाद हुई?
*जवाब- जमाना-ए-मूसा अलैहिस्सलाम के दो हज़ार तीन सौ साल"2300"मुकम्मल होने के बाद रसूले करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम दुनिया में रौनक अफ़रोज हुए।*
(मआरिजनबुव्वत 32रुकन दोम)
सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम रौनक अफरोजी हज़रत दाऊद अलैहिस्सलाम के दिन बाद?
*जवाब- हज़रत दाऊद अलैहिस्सलाम के एक हज़ार आठ सौ साल"1800"बाद हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम तशरीफ लाए।*
(मआरिजनबुव्वत 32रुकन2)
सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम और हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम के बीच का जमाना कितने साल का है?
*जवाब- इस सिलसिले में अइम्मा तफ़सीर व मार्रिख़ीन के कई कौल है(1)हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम और हजरत ईसा अलैहिस्सलाम के दरमियान पाँच सौ साल"550"का जमाना है(2)तफ़सीर जलालैन में इसकी मुद्दत पाँच सौ उनहत्तर साल"569"है(3)हज़रत क़दाता रज़ियल्लाहु तआला अन्हु कहते है कि पाँच सौ साठ साल"560"है(4)अबू उस्मान हिंद के मुताबिक छह सौ साल"600"है(5)एक कौल पाँच सौ साल"500"का भी है(6)चार सौ से कुछ ऊपर(7)छह सौ बीस साल के अक्वाल भी हैं।*
(ख़जाइनुल इरफान 20/8/जलालैन सफ़्हा 97/हाशिया41 जलालैन97/इब्ने कसीर 67)
*______________________________________*
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफ़्हा100)
*______________________________________*
*______________________________________*
《[इस्लामी हैरत अंगेज़ मालूमात पोस्ट(54]》
*______________________________________*
*《हुज़ूर नबी-ए-करीमﷺका बयान》*
*《पोस्ट (01)》*
*______________________________________*
सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की विलायत बसआदत हज़रत आदम अलैहिस्सलाम के कितने साल बाद हुई?
*जवाब- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम कि विलायत हज़रत आदम अलैहिस्सलाम से छह हजार सात सौ पचास साल"6750"बाद हुई।*
(तफ़्सीर नईमी 4/416/मआरिजनबुव्वत 2/32)
सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की विलायत और हजरत नूह अलैहिस्सलाम के बीच कितना फासला है?
*जवाब- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम कि विलायत शरीफ और हज़रत नूह अलैहिस्सलाम के बीच चार हजार चार सौ नव्वे साल"4490"का फासला है।*
(मआरिजनबुव्वत 32 रुकन2)
सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम के कितने साल बाद तशरीफ लाए?
*जवाब- हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम के तीन हज़ार सत्तर साल"3070" के बाद ख़्वाजा काएनात सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम रौनक बख़्से आलम हुए।*
(मआरिजनबुव्वत 32 रुकन2)
सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की तशरीफ आवरी हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम के कितने साल बाद हुई?
*जवाब- जमाना-ए-मूसा अलैहिस्सलाम के दो हज़ार तीन सौ साल"2300"मुकम्मल होने के बाद रसूले करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम दुनिया में रौनक अफ़रोज हुए।*
(मआरिजनबुव्वत 32रुकन दोम)
सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम रौनक अफरोजी हज़रत दाऊद अलैहिस्सलाम के दिन बाद?
*जवाब- हज़रत दाऊद अलैहिस्सलाम के एक हज़ार आठ सौ साल"1800"बाद हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम तशरीफ लाए।*
(मआरिजनबुव्वत 32रुकन2)
सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम और हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम के बीच का जमाना कितने साल का है?
*जवाब- इस सिलसिले में अइम्मा तफ़सीर व मार्रिख़ीन के कई कौल है(1)हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम और हजरत ईसा अलैहिस्सलाम के दरमियान पाँच सौ साल"550"का जमाना है(2)तफ़सीर जलालैन में इसकी मुद्दत पाँच सौ उनहत्तर साल"569"है(3)हज़रत क़दाता रज़ियल्लाहु तआला अन्हु कहते है कि पाँच सौ साठ साल"560"है(4)अबू उस्मान हिंद के मुताबिक छह सौ साल"600"है(5)एक कौल पाँच सौ साल"500"का भी है(6)चार सौ से कुछ ऊपर(7)छह सौ बीस साल के अक्वाल भी हैं।*
(ख़जाइनुल इरफान 20/8/जलालैन सफ़्हा 97/हाशिया41 जलालैन97/इब्ने कसीर 67)
*______________________________________*
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफ़्हा100)
*______________________________________*
No comments:
Post a Comment