POST 03

*_﷽-الصــلوة والسلام‎ عليك‎ ‎يارسول‎ الله ﷺ_*
*______________________________________*
 《[इस्लामी हैरत अंगेज़ मालूमात पोस्ट(56]》
*______________________________________*
    *《हुज़ूर नबी-ए-करीमﷺका बयान》*
             *《पोस्ट (03)》*
*______________________________________*

सवाल- हुज़ूर नबी करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की पैदाइश किस मकान में हुई?
*जवाब- उस मकान में जो मक्का मोज्ज्मा में दार मुहम्मद बिन युसुफ के नाम से मशहूर है।*
(अल कामिल फी तारीख 1/185/मआरिजुन्नबववत 2/35)

सवाल- हुज़ूर नबी करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की विलायत मक्का मुअज्जमा के किस मोहल्ले में हुई?
*जवाब- उस मोहल्ले में जिसको अजकाकुल मोअललद कहते हैं।*
(मआरिजुन्नबववत 2/35)

सवाल- हुज़ूर नबी करीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की विलायत के इंतिजाम जचखाना के लिए कौन कौनसी औरतें आयी थी और कहां से?
*जवाब- हज़रत आमना रजियल्लाहु तअाला अन्हा से रिवायत है कि जब आप पैदा हुए तो चार औरतें कि मक्का मुअज्जमा की औरतों से मुशावियत न रखती थीं आसमान से उतरी में उनको देखकर डरी उन औरतों ने कहा खोफ़ न करो हम चारों हज़रत हव्वा,सारा,हाजरा,और आसिया"रजियल्लाहु तआला अन्नाहुन्ना है हज़रत हव्वा रजियल्लाहु तआला अन्हा के पास सोने का तबक और सारा रजियल्लाहु तआला अन्हा के पास अबरीक नुकरा आबे कौसर से भरा हुआ हजरते हाजरा रजियल्लाहु तआला अन्हा के पास जन्नती इत्र और हज़रते आसिया रजियल्लाहु तआला अन्हा के पास मुंदील सबज़ सर मुबारक पर बांधकर इत्र बहश्त उसमें मल दिया।*
(तफ्सीर अलम नशरह96)

सवाल- हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की विलादत में क्या-क्या खुसूसियात हैं?
*जवाब- आप शिकमें मादर में खतना शुदा गैर आलूदा पाक और नाफ़ बरीदा पैदा हुए।*
(मदारिज़नबुव्वत 1/222)

सवाल- हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की दाया का नाम क्या है?
*जवाब- हजरत अब्दुर्रहमान बिन औफ रज़ियल्लाहु तआला अन्हु की वालिदा मोहतरमा हैं जिनका नाम शिफा है।*
(मआरिज़नबुव्वत 2/38)
*______________________________________*
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफ़्हा100)
*______________________________________*

No comments:

Post a Comment

Our Social Sites