*_﷽-الصــلوة والسلام عليك يارسول الله ﷺ_*
*______________________________________*
《[इस्लामी हैरत अंगेज़ मालूमात पोस्ट(57)]》
*______________________________________*
*《हुज़ूर नबी-ए-करीमﷺका बयान》*
*《पोस्ट (04)》*
*______________________________________*
सवाल- हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने किन-किन औरतों का दुध पिया और कितने कितने दिन?
*जवाब- आपने आमना रज़ियल्लाहु तआला अन्हा का दुध पिया और चंद दिन सौबिया का दुध पिया उसके बाद हलीमा सदीया ने दुध पिलाने की सआदत हासिल की।*
(अल कामिल फ़ी तारीख 1/186/मदारिज़नबुव्वत 2/30)
सवाल- हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम को सौबिया ने कितने दिन दुध पिलाया?
*जवाब- एक रिवायत में सात रोज़ है और एक रिवायत में सत्ताईस रोज़ है।*
(अल कामिल फ़ी तारीख 1/186/मदारिज़नबुव्वत 2/42)
सवाल- हजरत हलीमा सादिया के बाद हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की हिफाजत व देखभाल के फ़राईज़ किसने अंजाम दिए?
*जवाब- हलीमा सदिया रज़ियल्लाहु तआला अन्हा के बाद उम्मे ऐमन रज़ियल्लाहु तआला अन्हा ने आपकी हिफाजत व देखभाल के फ़राईज़ अंजाम दिए यह उम्मे ऐमन रज़ियल्लाहु तआला अन्हा हजरत अब्दुल मुत्तलिब की बांदी थीं और वह हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम को हजरत अब्दुल्लाह की मीरास में हासिल हुई थीं मवाहिब लदुन्निया से मालुम हुआ की उम्मे ऐमन रज़ियल्लाहु तआला अन्हा के परवरिश के फ़राईज़ अंजाम देना सय्यैदा आमना रज़ियल्लाहु तआला अन्हा की रहमत के बाद था।*
(मदारिज़नबुव्वत 2/37)
सवाल- हुज़ूर सल्लल्लाहु तअाला अलैहि वसल्लम के रजाई भाई बहन कौन कौन हैं?
*जवाब- हज़रत सुल्ताने रिसालत हुज़ूर सल्लल्लाहु तअाला अलैहि वसल्लम के दुध शरीक भाईयों में से एक तो आपके चाचा हज़रत हम्जा रज़ियल्लाहु तआला अन्हु हैं दूसरे अबू सलमा बिन अब्दुल असद शौहर उम्मे सलमा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा उनकी वालिदा बर्रा बिन अब्दुल मत्तलिब जो आपकी फूफी हैं उनको और हुज़ूर सल्लल्लाहु तअाला अलैहि वसल्लम को हज़रत सौबिया ने बेटे मसरुह बिन सौबीया रज़ियल्लाहु तआला अन्हा का दुध चार बरस के फर्क में पिलाया पहले हज़रत हम्जा रज़ियल्लाहु तआला अन्हु को आपके बाद हुज़ूर सल्लल्लाहु तअाला अलैहि वसल्लम को और आपके बाद अबु सलमा अब्दुल्लाह बिन अब्दुल असद को तीसरे अबु सुफियान बिन हारिस को जो कि आपके चाचा हारिस के बेटे है उनको और आप हुज़ूर सल्लल्लाहु तअाला अलैहि वसल्लम को हलीमा सादिया ने दुध पिलाया इनके अलावा इनके अलावा हलीमा सादिया की औलाद भी आपके रज़ाई भाई बहन हैं।*
(मदारिज़ नबुव्वत 2/842)
*______________________________________*
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफ़्हा100)
*______________________________________*
*______________________________________*
《[इस्लामी हैरत अंगेज़ मालूमात पोस्ट(57)]》
*______________________________________*
*《हुज़ूर नबी-ए-करीमﷺका बयान》*
*《पोस्ट (04)》*
*______________________________________*
सवाल- हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने किन-किन औरतों का दुध पिया और कितने कितने दिन?
*जवाब- आपने आमना रज़ियल्लाहु तआला अन्हा का दुध पिया और चंद दिन सौबिया का दुध पिया उसके बाद हलीमा सदीया ने दुध पिलाने की सआदत हासिल की।*
(अल कामिल फ़ी तारीख 1/186/मदारिज़नबुव्वत 2/30)
सवाल- हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम को सौबिया ने कितने दिन दुध पिलाया?
*जवाब- एक रिवायत में सात रोज़ है और एक रिवायत में सत्ताईस रोज़ है।*
(अल कामिल फ़ी तारीख 1/186/मदारिज़नबुव्वत 2/42)
सवाल- हजरत हलीमा सादिया के बाद हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की हिफाजत व देखभाल के फ़राईज़ किसने अंजाम दिए?
*जवाब- हलीमा सदिया रज़ियल्लाहु तआला अन्हा के बाद उम्मे ऐमन रज़ियल्लाहु तआला अन्हा ने आपकी हिफाजत व देखभाल के फ़राईज़ अंजाम दिए यह उम्मे ऐमन रज़ियल्लाहु तआला अन्हा हजरत अब्दुल मुत्तलिब की बांदी थीं और वह हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम को हजरत अब्दुल्लाह की मीरास में हासिल हुई थीं मवाहिब लदुन्निया से मालुम हुआ की उम्मे ऐमन रज़ियल्लाहु तआला अन्हा के परवरिश के फ़राईज़ अंजाम देना सय्यैदा आमना रज़ियल्लाहु तआला अन्हा की रहमत के बाद था।*
(मदारिज़नबुव्वत 2/37)
सवाल- हुज़ूर सल्लल्लाहु तअाला अलैहि वसल्लम के रजाई भाई बहन कौन कौन हैं?
*जवाब- हज़रत सुल्ताने रिसालत हुज़ूर सल्लल्लाहु तअाला अलैहि वसल्लम के दुध शरीक भाईयों में से एक तो आपके चाचा हज़रत हम्जा रज़ियल्लाहु तआला अन्हु हैं दूसरे अबू सलमा बिन अब्दुल असद शौहर उम्मे सलमा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा उनकी वालिदा बर्रा बिन अब्दुल मत्तलिब जो आपकी फूफी हैं उनको और हुज़ूर सल्लल्लाहु तअाला अलैहि वसल्लम को हज़रत सौबिया ने बेटे मसरुह बिन सौबीया रज़ियल्लाहु तआला अन्हा का दुध चार बरस के फर्क में पिलाया पहले हज़रत हम्जा रज़ियल्लाहु तआला अन्हु को आपके बाद हुज़ूर सल्लल्लाहु तअाला अलैहि वसल्लम को और आपके बाद अबु सलमा अब्दुल्लाह बिन अब्दुल असद को तीसरे अबु सुफियान बिन हारिस को जो कि आपके चाचा हारिस के बेटे है उनको और आप हुज़ूर सल्लल्लाहु तअाला अलैहि वसल्लम को हलीमा सादिया ने दुध पिलाया इनके अलावा इनके अलावा हलीमा सादिया की औलाद भी आपके रज़ाई भाई बहन हैं।*
(मदारिज़ नबुव्वत 2/842)
*______________________________________*
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफ़्हा100)
*______________________________________*
No comments:
Post a Comment