POST 12

*_﷽-الصــلوة والسلام‎ عليك‎ ‎يارسول‎ الله ﷺ_*
*______________________________________*
 《[इस्लामी हैरत अंगेज़ मालूमात पोस्ट(65)]》
*______________________________________*
    *《हुज़ूर नबी-ए-करीमﷺका बयान》*
             *《पोस्ट (12)》*
*______________________________________*

सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु त‌आला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया मेरे चार वज़ीर हैं यह चार हज़रात कौन-कौन हैं?
*जवाब- वह चार वज़ीर यह है दो अहले आसमान पर हज़रत जिब्राईल अलैहिस्सलाम और हज़रत मीकाईल अलैहिस्सलाम और दो अहले ज़मीन पर हज़रत अबू बक्र सिद्दीक रज़ियल्लाहु त‌आला अन्हु और हज़रत उमर फारूके आज़म रज़ियल्लाहु त‌आला अन्हु है।*
(तफ़्सीर अलम नशरह 196)

सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु त‌आला अलैहि वसल्लम ने कितने हज़ व कितने उमरे किए?
*जवाब- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु त‌आला अलैहि वसल्लम ने हिजरत के बाद एक हज़ किया जिसे हज़्ज़तुल विदा व हज़्ज़तुल इस्लाम कहते हैं और हिज़रत से पहले बाज़ कहते हैं कि दो हज़ किए और बाज़ कहते हैं कि तीन हज़ किए और बाज़ इससे भी ज्यादा कहते है और आपके उमरे के बारे में बाज़ उलमा तीन कहते हैं क्यौंकि हुदैबिया में हक़ीक़तन उमरा नहीं हुआ लेकिन जम्हूर उल्मा उसे उमरे का हुक्म देकर कुल उमरे कि तादाद चार बताते हैं।*
(मदारिज़ नबुव्वत 725/अल कामिल फ़ी तारीख 2/127)

सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु त‌आला अलैहि वसल्लम की दाढ़ी मुबारक के कितने बाल सफेद थे?
*जवाब- उन्नीस बाल सफेद थे।*
(तफ़्सीर अलम नशरह 199)

सवाल- हुज़ूर नबी-ए-करीम सल्लल्लाहु त‌आला अलैहि वसल्लम की गोद में कितने बच्चों ने पेशाब किया?
*जवाब- पांच बच्चों ने पेशाब किया{1}सुलैमान बिन हिशाम{2}हज़रत इमाम हसन रज़ियल्लाहु त‌आला अन्हु{3}हज़रत इमाम हुसैन रज़ियल्लाहु त‌आला अन्हु{4}हज़रत अब्दुल्लाह बिन ज़ुबैर रज़ियल्लाहु त‌आला अन्हु{5}इब्ने उम्मे कैस।*
(अवज़्ज़ुल मसालिक 1/162)
*______________________________________*
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफ़्हा100)
*______________________________________*

No comments:

Post a Comment

Our Social Sites