*सवाल 👉🏻 बअज़ लोग कहते हैं कि "अल्लाह तआला हर जगह है" तो शरअन उस का क्या हुक़्म है?*

जवाब 👉🏻 अहले सुन्नत व जमाअत का अक़ीदा है कि अल्लाह तआला जगह और मकान से पाक है और "अल्लाह तआला हर जगह है" यह लफ्ज़ बहुत बुरे मअना का एहतमाम रखता है लिहाज़ा मुसलमानों को ऐसा जुमला इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

📚 *(फतावा रज़विया,जिल्द 6, सफा 132)*
📚 *(नुजहतुलकरी ,जिल्द 2, सफा 405)*

No comments:

Post a Comment

Our Social Sites