*मसलके आला हजरत क्या है, और ये क्यों जरूरी है ?* पोस्ट नम्बर-:: 2⃣



*इज़हार ए हक़ीक़त*

🔆आला हजरत इमाम अहमद रज़ा ने मसलके हक़ तरविज़ व इशाअत की, दीने हक़ की दावत व इरशाद का ख़ुशगवार फ़रिज़ा अंजाम दिया ! मज़हब ए अहले सुन्नत व जमाअत पर होने वाले हमलों का दन्दान शिकन जवाब दिया ! बातिल ताक़तों के परखच्चे उड़ा दिए !

💠आलाहज़रत इमाम अहमद रज़ा ने जिस दौर में बरेली शरीफ़ की सर जमीन पर होश व ख़िरद की आंखे खोली वह इंतिहाई भयानक व पुर आशोब दौर था ! आसमान ए हिन्द पर कुफ्र व शिर्क व बिदअत व खुराफ़ात के बादल मंडरा रहे थे ! खुश अक़ीदा मुसलमानों को सिराते मुस्तक़ीम के राह से हटाने की कोशिश हो रही थी ! ऐसे भयानक दौर में क़ुदरत ने मुजद्दिदे इस्लाम आलाहज़रत को तजदीदे दीन और सुन्नत के लिए मुकर्रर फ़रमाया ! उन्होंने ताईदे ग़ैबी से अपना फर्ज़े मंसबी को पूरा किया !
*➡फैज़ान ए आला हजरत अभी ज़ारी है---*
*पढें जल्द अगली पोस्ट*
💫❄💫❄💫❄💫❄

No comments:

Post a Comment

Our Social Sites