*मर्द को हाथ पैर मे मेहदी लगाना और काला खिजाब लगाना केसा है।*


*अल जबाब-👇👇👇*

मर्द को हाथ पाओ में महँदी लगाना नाजाइज़ है हा बाल या दाढ़ी में लगा सकते है मगर सर या दाढ़ी में खिज़ाब (काले बाल करना) लगाना दोनों ही (मर्द-औरत) को हराम है.
आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान एक हदीस शरीफ़ नक़्ल करते हुवे फ़रमाते है कि *जो काले रंग का खिज़ाब इस्तिमाल करेंगे वो बरोज़े क़यामत जन्नत की ख़ुशबू भी नही या सकेंगे...*
(इसमें मर्द और औरत दोनों का हुक़्म यकसाँ (एक) है...
और मेरे आक़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का फ़रमान है कि :- *सफ़ैद बाल मोमीन का नूर है)*
🖌📚:-
*(बहारे शरीअत,हिस्सा-16,सफ़ा-205)*

*इस मसअले पर काफी ग्रुप मे चहिल पहिल हुई इसलिए इसका मुकम्मल जबाब सभी हजरात की खिदमत मे पैस है।*

No comments:

Post a Comment

Our Social Sites