《क़यामत और क़यामत की निसानियों का बयान पोस्ट(1)

सवाल- दज्जाल कहाँ से निकलेगा?
*जवाब- दज्जाल"खुरासान"से निकलेगा।*
(तिर्मिज़ी शरीफ जिल्द2सफ़्हा47)

सवाल- दज्जाल की पेशानी पर क्या लिखा हुआ है?
*जवाब- इस सिलसिले में तीन रिवायते हैं कि दज्जाल की पेशानी किया लिखा हुआ होगा(1)काफिर(2)क-फ-र(3)अलकाफ़,अल्फा अर्रा लिखा होगा मशहूर यह है कि काफिर लिखा होगा।*
(मिश्कात शरीफ जिल्द3सफ़्हा473/तिर्मिजी शरीफ जिल्द2सफ़्हा47)

सवाल- दज्जाल का कयाम व फसाद कितने दिनों तक रहेगा?
*जवाब- दज्जाल का कयाम व फसाद सिर्फ चालीस दिन रहेगा मगर उसका पहला दिन साल के बराबर और दुसरा दिन महीने के बराबर और तीसरा दिन हफ्ते के बराबर होगा और बाकी दिन आम दिनों के बराबर होगें।*
(तिर्मिज़ी शरीफ जिल्द2सफ़्हा47/मिश्कात शरीफ जिल्द2सफ़्हा473)

सवाल- दज्जाल कौन-कौन से शहर में दाख़िल नहीं हो सकेगा?
*जवाब- दज्जाल तमाम रूहे जमीन पर गश्त करेगा मगर दो जगह मक्का मुकर्रमा और मदीना तैय्यबा में दाख़िल नहीं हो सकेगा अल्लाह तआला इन दोनों जगहों की फ़रिश्तों के जरिए हिफाजत फरमाएगा  इस तरफ रूख़ करेगा तो फ़रिश्ते उसका चेहरा दूसरी तरफ मोड़ देंगे।*
(तिर्मिज़ी शरीफ जिल्द2सफ़्हा48)

सवाल- दज्जाल को कौन कत्ल करेंगे और किस जगह?
*जवाब- दज्जाल को हजरत ईसा अलैहिस्सलाम कत्ल कर देंगे उस बस्ती में जो बैतुल मुकद्दर के करीब है और जिसे बाबुल्लाह कहते हैं।*
(इब्ने कसीर जिल्द17सफ़्हा18)

*______________________________________*
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफ़्हा100)
*______________________________________*

No comments:

Post a Comment

Our Social Sites