《महीनों और दिनों का बयान पोस्ट(3)》

सवाल- कदीम जमाने में हफ्ते के दिनों के नाम क्या थे?
*जवाब- कदीम जमाने में हफ्ते के दिनों के नाम यह थे[{1}अव्वल(इतवार)] [{2}रहून(पीर)] [{3}हब्बार(मंगल)] [{4}मार(बुध)] [{5}लोतस(जुमेरात)] [{6}उरूबा(जुमा)] [{7}शबार(हफ़्ता)]*
एक कौल के मुताबिक यह नाम यूं हैं*[{1}अव्वल(इतवार)] [{2}रहून(पीर)] [{3}जबार(मंगल)] [{4}वबार(बुध)] [{5}मौनत(जुमेरात)] [{6}उरूबा(जुमा)] [{7}शबार(हफ़्ता)]।*
(इब्ने कसीर जिल्द10सफ़्हा11)

सवाल- जुमे का नाम सबसे पहले जुमा किसने रखा और जुमे के दिन को जुमा क्यों कहा जाने लगा?
*जवाब- जुमे का कदीमी नाम उरूबा है सबसे पहले इस दिन का नाम कअब बिन लूई ने रखा इसकी वजह तस्मिया में कई अक़वाल हैं(1)जुमा इस दिन को इसलिए कहा जाता है कि इस दिन नमाज के लिए जमाअतों का इज्तिमा होता है(2)या इस वजह से कि इस दिन में इज्तिमा मख़्लूक है(3)या इस वजह से कि इस दिन हज़रत आदम अलैहिस्सलाम की पैदाइश हुई और रूह व जिस्म को जमा किया गया।*
(ख़जाईनुल इरफान सूरए जुमा/मदारिजुन्नबुव्वत जिल्द1सफ़्हा645)

सवाल- हफ्ते के दिनों में किस दिन क्या चीज वजूद में आई?
*जवाब- हफ्ते के दिनों में से इतवार और पीर के दिन ज़मीन बनाई गई मंगल और बुध में पहाड़,दरिया,पेड़,जानवरों की ग़िजा और वकिया सामान पैदा किए गए जुमेरात व जुमा में सातों आसमान चाँद व सूरज सितारे और फ़रिश्ते पैदा किए गए एक कौल यह है कि के दिन ज़मीन,इतवार को पहाड़,पीर को पेड़,मंगल को मकरूहात,बुध को नूर,जुमेरात को चौपाए,और जुमा को हज़रत आदम अलैहिस्सलाम पैदा किए गए और एक यह है कि हज़रत अबुल आलिया फरमाते हैं कि फ़रिश्ते बुध के दिन पैदा हुए और जिन्नात को जुमेरात के दिन पैदा किया गए एक कौल यह भी है कि कि बुराईयाँ मंगल के दिन नूर बुध के दिन और जानवर जुमेरात के दिन पैदा किए गए।*
(इब्ने कसीर जिल्द1सफ़्हा14 व जिल्द21सफ़्हा14)
*हज़रत निजामुद्दीन रहमतुल्लाह अलैहि फरमाते हैं कि बारिश की पैदाइश मंगल के दिन हुई तारीकी और रोशनी बुध के दिन और जन्नत की पैदाइश जुमेरात के दिन हुई ।*
(मल़्फूजात ख़्वाजा निजामुद्दीन रहमतुल्लाह अलैहि सफ़्हा16,17)
*______________________________________*
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफ़्हा100)

No comments:

Post a Comment

Our Social Sites