《क़यामत और क़यामत की निसानियों का बयान पोस्ट(3)》

सवाल- दाब्बतुल अर्ज़ के पास क्या क्या चीज़ें होगीं?
*जवाब- दाब्बतुल अर्ज़ के पास हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम का असा और हज़रत सुलैमान अलैहिस्सलाम की अंगूठी होगी जिससे हर मोमिन की पेशानी पर आसा-ए-मूसवी से निसान लगाएगा जिससे चेहरा मुनव्वर हो जाएगा और ख़ातिम-ए-सुलेमानी से हर काफ़िर की नाक पर निशान लगाएगा जिससे उसका चेहरा सियाह हो जाएगा इससे मोमिन और काफिर जाहिर हो जाएगे।*
(इब्ने कसीर जिल्द20सफ़्हा2)

सवाल- इमाम मेहदी दुनिया में कितने साल कयाम फरमाएंगे?
*जवाब- इमाम मेहदी दुनिया में कितने साल रहेंगे इसमें इख्तेलाफ है बाज़ ने नौ साल कहा है बाज़ ने कहा चालीस साल रहेंगे और तिर्मिज़ी जिल्द2सफ़्हा46पर पाँच सात और नौ साल का तज्किरा है।*
(तिर्मिज़ी शरीफ जिल्द2सफ़्हा46)

सवाल- मग़रिब से आफताब कितने दिनों तक तुलू होता रहेगा?
*जवाब- इमाम नुव्वी रहमतुल्लाह अलैहि के मुताबिक मग़रिब से आफताब सिर्फ एक दिन तुलू होगा आफ़ताब बीच आसमान तक आने के बाद फिर मग़रिब की तरफ लौटकर गुरूब हो जाएगा बाज़ का कौल है कि मग़रिब से सूरज तीन दिन तक तुलू होगा।*
(हाशिया जलालैन20,सफ़्हा128)

सवाल- सूर क्या चीज है?
*जवाब- सूर नूर का बना हुआ एक सींग है इमाम बुखारी रहमतुल्लाह अलैहि ने हज़रत मुजाहिद रहमतुल्लाह अलैहि से नकल किया है सूर बूक की तरह है और बूक के माने हैं नरसिंगा।*
(रूहुल मानी जिल्द20सफ़्हा194)

सवाल- सूर की पैदाइश कब हुई और अब वह कहाँ है?
*जवाब- हदीस शरीफ मे है कि जब अल्लाह तआला जमीन आसमान की पैदाइश कर चुका तो सूर को पैदा किया और उसे हज़रत इसराफील अलैहिस्सलाम को दिया वह उससे मुँह में लिए हुए आँखे ऊपर की जानिब उठाए हुए अर्श की जानिब देख रहे हैं कि कब हुक्मे खुदा हो और सूर फूक दु।*
(इब्ने कसीर जिल्द17सफ़्हा8)

सवाल- सूर कितनी बार फूका जाएगा?
*जवाब- सूर दो बार फूका जाएगा पहले सूर से जिन्दे मर जाएगें और दुसरे सूर से मुर्दे जिंन्दे हो जाएगें एक कौल यह है कि सूर तीन बार फूका जाएगा पहला सूरे फिज़ा होगा उससे सारी दुनिया के लोग घबरा उठेंगे और काफिर बेहोश हो जाएंगे दुसरा सूर सअक होगा जिससे सब जिंदा मर जाएगें और तीसरा सूर बअसत होगा जिससे सब मुर्दे जिंदा हो जाएगें।*
(इब्ने कसीर जिल्द17सफ़्हा8/जमल सफ़्हा730)
*______________________________________*
*हदीसे पाक में है कि इल्म फैलाने वाले के बराबर कोई आदमी सदक़ा नहीं कर सकता।*
(क़ुर्बे मुस्तफा,सफ़्हा100)
*______________________________________*

Our Social Sites